भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. निम्नलिखित देशों में से किस एक की आयु संभावित सबसे अधिक है ? (A) कनाडा (B) सिंगापुर (C) जापान (D) स्वीडन एशिया में मातृ मृत्यु दर उच्चतम है ? (A) बांग्लादेश में (B) नेपाल में (C) इण्डोनेशिया में (D) भारत में विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश किस देश को है ? (A) नार्वे (B) ब्रिटेन (C) डेनमार्क (D) स्वीडन निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है ? (A) चीन (B) ब्राजील (C) भारत (D) इनमें से कोई नहीं दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है ? (A) भारत (B) श्रीलंका (C) मालदीव (D) बांग्लादेश विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले 10 देशों में एशिया में है ? (A) 3 (B) 4 (C) 5 (D) 6 एनू जनजाति कहाँ पायी जाती है ? (A) ईरान (B) पाकिस्तान (C) फ्रांस (D) जापान लैप्स कहाँ पाये जाते हैं ? (A) न्यूजीलैंड में (B) स्केन्डिनेवियन क्षेत्र में (C) दक्षिण रूप में (D) कजाकिस्तान में विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सवाधिक जनसंख्या पायी जाती है ? (A) एशिया (B) अफ्रीका (C) यूरोप (D) ऑस्ट्रेलिया युर्त किस जनजाति का घर है ? (A) एस्किमो (B) खिरगीज (C) बुशमैन (D) पिग्मी यें भी पढ़ें- देश में तेजी से पैर पसार रही डिजिटल एजुकेशन तो क्या? लुप्त हो जाएगी लेखन कला आंकड़े खुद दर्शा रहे है, राज्य की कमजोर शिक्षा नीति को जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.