भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

पिग्मी निवासी हैं ?

(A) अफ्रीका के (B) एशिया के (C) आस्ट्रेलिया के (D) इनमें से कोई नहीं

पिग्मी कहाँ के आदिम शिकारी एवं भोजन एकचित्र करने वाले लोग हैं ?

(A) मध्य अफ्रीका (B) दक्षिण अमेरिका (C) न्यू गिनी (D) मलेशिया

किस जनजाति के लोग दूध को ताजा न पीकर उसे खट्टा करके पीते हैं ?

(A) मसाई (B) खिरगीज (C) सकाई (D) इनमें से कोई नहीं

इण्डोनेशिया की राजधानी 'जकार्ता' का प्राचीन नाम है ?

(A) सैलिसबरी (B) क्रिस्टीना (C) सैगान (D) बटाविया

किस देश को वनों का देश कहा जाता है ?

(A) रूस (B) ब्राजील (C) सूरीनाम (D) कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र

यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है ?

(A) फ्रांस (B) ग्रेट-ब्रिटेन (C) स्पेन (D) जर्मनी

चढ़ते सूर्य का देश निम्न में से किसे कहा जाता है ?

(A) नार्वे (B) वियतनाम (C) फिलीपींस (D) जापान

विश्व का चीनी भंडार या चीनी का प्याला के नाम से निम्न में से कौन-सा देश जाना जाता है ?

(A) श्रीलंका (B) क्यूबा (C) भारत (D) पाकिस्तान

कौन-सा देश 'प्यासी भूमि' का देश कहलाता है ?

(A) आस्ट्रेलिया (B) सूडान (C) मिस्त्र (D) अल्जीरिया

पवित्र भूमि के नाम से जाना जाता है ?

(A) लेबनान (B) फिलीस्तीन (C) इराक (D) सीरिया

यें भी पढ़ें-

ऐसे करे, सफल करियर का निर्माण

वह शिक्षा बेकार हैं, जो समाज से अछूती हो: प्रो. दीक्षित

स्कूल को सौंपा ब्लैंक चेक, ताकि छात्राओं की पढाई बेहतर रूप में हो

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News