भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. सिलिकॉन घाटी अवस्थित है ? (A) कैलीफोर्निया में (B) स्कॉटलैंड में (C) स्विस आल्प्स में (D) न्यू इंग्लैंड में किम्बरले प्रसिद्ध है ? (A) स्वर्ण खनन हेतु (B) लौह-अयस्क खनन हेतु (C) अभ्रक खनन हेतु (D) हीरा खनन हेतु निम्नलिखित में से किस एक देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है ? (A) रूस (B) कनाडा (C) आस्ट्रेलिया (D) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित देशों में किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार है ? (A) आस्ट्रेलिया (B) यू. एस. ए. (C) रशियन फेडरेशन (D) कनाडा विश्व की सभी नदियों में किसकी संभावित जल-विद्युत् क्षमता अधिकतम है ? (A) कांगो नदी (B) मिसीसिपी नदी (C) अमेजन नदी (D) नील नदी विश्व की सबसे बड़ी कोयला की खान 'बाँकी' किस देश में स्थित है ? (A) कजाकिस्तान (B) जर्मनी (C) जिम्बाब्वे (D) पोलैंड वह उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते है, कहलाता है ? (A) कुटीर उद्योग (B) लघु उद्योग (C) प्राथमिक उद्योग (D) मूलभूत उद्योग वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं, निम्न में से क्या कहलाते हैं ? (A) आधारभूत उद्योग (B) उपभोक्ता सामग्री उद्योग (C) कुटीर उद्योग (D) प्राथमिक उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा श्रम आधारित उद्योग है ? (A) इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (B) घड़ी निर्माण (C) पेट्रोलियम शोधन (D) हीरा तराशना विश्व में चुकन्दर की चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? (A) रूस (B) फ्रांस (C) जर्मनी (D) इनमें से कोई नहीं यें भी पढ़ें- जानिए, क्या कहता है 2 नवम्बर का इतिहास 2,50,000 रु वेतन के साथ SCI में नौकरी का सुनहरा मौका जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.