विज्ञान से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?

(A) प्रथम नियम (B) द्वितीय नियम (C) तृतीय नियम (D) ये सभी

2. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?

(A) वेग (B) आयतन (C) विस्थापन (D) बल

3. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?

(A) तरंगदैर्ध्य (B) आवर्तकाल (C) आवृत्ति (D) समय

4. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?

(A) सेल्सियस (B) जूल (C) डेवी (D) इनमें से कोई नहीं

5. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

(A) सेल्सियस (B) डेवी (C) जूल (D) रामफोर्ड

6. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?

(A) श्यानता (B) गुरुत्वीय त्वरण (C) पृष्ट तनाव (D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?

(A) मर्करी (B) पेट्रोल (C) स्वच्छ जल (D) नमकीन जल

8. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?

(A) 450 वाट (B) 600 वाट (C) 734 वाट (D) 746 वाट

9. बर्नोली प्रमेय आधारित है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण पर (B) संवेग संरक्षण पर (C) आवेश संरक्षण पर (D) इनमें से कोई नहीं

10. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?

(A) घट जायेगा (B) बढ़ जायेगा (C) शून्य हो जायेगा (D) अपरिवर्तित रहेगा

इन्हे भी पढ़े-

विज्ञान सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

जानिए विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, क्या कहता है 23 सितम्बर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News