भूगोल से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिनसे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

 

1. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?

(A) कपासी (B) मध्य मेघ (C) पक्षाभ (D) स्तरी

2. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?

(A) मासिमराम (B) चेरापूंजी (C) अमेजन घाटी (D) रीयूनियम

3. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल है ?

(A) सहारा (B) थार (C) अटाकामा (D) पेटागोनिया

4. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?

(A) सुपीरियर झील (B) बैकाल झील (C) मिशीगन झील (D) विक्टोरिया झील

5. किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?

(A) क्षोम मण्डल (B) समतल मण्डल (C) ओजोन मण्डल (D) क्षोभ मण्डल

6. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?

(A) मिशीगन झील (B) बैकाल झील (C) टिटिकाका झील (D) विक्टोरिया झील

7. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रताप है ?

(A) एंजिल (B) नियाग्रा (C) बोयोमा (D) नियाग्रा

8. नियाग्रा प्रताप कहां है ?

(A) यूं. के. (B) चीन (C) यू. एस. ए. (D) रूस

9. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है ?

(A) मृत सागर (B) कला सागर (C) एजियन सागर (D) कैस्पियन सागर

10. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?

(A) कम दबाव (B) कम आद्रता (C) हवा की द्रुतगति (D) कम तापमान

 

इन्हें भी पढ़े-

राजनीति के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन विज्ञान से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News