इंसान के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं उसका दिल. दिल के कारण इंसान जिन्दा रह पाता है. अगर ये काम करना बंद कर दे तो आपकी जान भी चली जाती है. ऐसे में दिल का स्वस्थ रहना व्यक्ति की सेहत के लिए बहुत जरूरी होता हैं हांलाकि आज की जीवनशैली के चलते यह मुश्किल काम हैं. आज हम आपके लिए दिल से जुड़ी कुछ मजेदार और रोचक जानकारी लेकर आए हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी. इनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. - पुरूषों के दिल का वज़न औसतन 300 से 350 ग्राम जबकि महिलाओं के दिल का वज़न 250 से 300 ग्राम के बीच में होता है. - दिल का दायां भाग (right side) सिर्फ फेफड़ों को खून सपलाई करता है जबकि बायां भाग (left side) बाकी के शरीर को. - 1893 में पहली सफल हार्ट सर्जरी हुई थी. 1950 में पहली सफल मानव निर्मित वाल्व किसी व्यक्ति के दिन में डाली गई थी. - एक औसतन व्यक्ति का दिल एक मिनट में 72 बार, एक दिन में एक लाख बार और एक साल में 3 करोड़ 60 लाख बार धड़कता है. यह आंकड़ा पूरे जीवनकाल के दौरान 250 करोड़ तक पहुँच जाता है. - हमारा दिल तब काम करना शुरू करता है जब हम अपनी मां के पेट में 4 हफ्ते के होते हैं. - हर मिनट आपका दिल साढ़े 5 लीटर खून पंप करता है. पूरे जीवन काल में यह इतना खून पंप कर देता है कि उससे 100 बड़े स्वीमिंग पुल भरे जा सकते हैं. - हमारा दिल इतने दबाव से खून पंप करता है कि अगर इसे शरीर से बाहर खून पंप करना हो तो खून 30 मीटर की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा. - अगर आपके दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीज़न मिलती रहे तो यह शरीर से अलग होने पर भी काम करता रहेगा. - शरीर के 75 लाख करोड़ सेल दिल से खून प्राप्त करते है सिवाए आँखों के कार्नियां से. - अक्सर हम ने यह पढ़ा और सुना है कि हमारा दिल बाईं(left) तरफ होता है पर ऐसा नही है, हमारा दिल हमारी छाती के बीच में होता है पर यह बाईं और थोड़ा झुका होता है. - छोटे बच्चों का दिल बंद मुट्ठी जितना बड़ा होता है. व्यस्कों के दिल का आकार दोनो हाथों को एक दूसरे से जकड़ के (जैसे ईसाई प्रार्थना करते है) जितना आकार बनता उतना होता है. - सोमवार ऐसा दिन है जब सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आते हैं. इसका कारण छुट्टी के बाद काम करने का तनाव होता है. - औरतों के दिल की धड़कन मर्दों के दिल की धड़कन से 8 धड़कन प्रति मिनट ज्यादा होती है. - दिल के धड़कने पर जो ‘thump-thump‘ की आवाज आती है, वह दिल में पाए जाने वाले 4 वाल्व के खुलने और बंद होने की वजह से बनती है. - दिल की बिमारियों से मरने वाले मासाहारी लोगों की संख्या शाकाहारियों के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है. - बीड़ी-सिगरेट पीने वाले लोगों को हार्ट अटैक का खतरा 200 से 400 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. - जो लोग दिन में 11 घंटे जा इससे ज्यादा काम करते है उन्हें 8 घंटे काम करने वाले लोगों के मुकाबले दिल के दौरे की संभावना 67 फीसदी तक ज्यादा हो जाती है. - सप्ताह में तीन बार सेक्स करने से हार्ट अटैक की संभावना 50 प्रतीशत तक कम हो जाती है. - गाढ़ी चॉकलेट खाने से दिल के रोगों की संभावना एक तिहाई तक कम की जा सकती है. - आपके खुश रहने से आपके दिल को बिमारियों का ख़तरा कम हो जाता है. - अभी तक किसी इंसान की सबसे कम धड़कन की गति 26 बार प्रति मिनट और सबसे ज्यादा 480 बार प्रति मिनट रिकाॅर्ड की गई है. Iceberg से टक्कर के लगभग 2 घंटे बाद डूबा Titanic, जानें फैक्ट्स दुनिया में मगरमच्छों की हैं 23 प्रजातियां, जानें अन्य तथ्य