प्रकृति में कई तरह के प्राणी पाए जाते हैं और सभी अपने आप में कई विशेषता रखते हैं. ऐसा ही एक प्राणी हैं जिराफ जो सबसे अलग दिखने वाला है. इसके बारे में भी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें कोई नहीं जनता होगा. जिसे अपनी लम्बी गर्दन के चलते जाना जाता हैं. हांलाकि भारत में जिराफ नहीं पाए जाते हैं. आज हम आपको जिराफ से जुड़े कई मजेदार तथ्य बताने जा रहे हैं जो आपको हैरानी में डाल देंगे. - जिराफ़ एक शाकाहारी पशु है जो अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है. इसकी विशेषता यह है कि यह थल पर रहने वाले जीवों में सबसे ऊँचा प्राणी है. - एक नर जिराफ़ की ऊँचाई 18 फुट (5.5 मीटर) तक बढ़ सकती है जो इसे जमीन पर रहने वाला सबसे ऊँचा प्राणी बनाती है. - जिराफ़ों के समूह को अंग्रेज़ी में Tower (टॉवर) कहा जाता है. यह नाम इसलिए दिया है गया है क्योंकि जिराफ़ भी टॉवर (जैसे कि मोबाइल टॉ़वर) की तरह ऊँचे होते हैं. - 24 घंटे के दिन में जिराफ़ को सिर्फ 5 से 30 मिनट ही सोने की जरूरत पड़ती है. - Giraffe शांत रहना पसंद करते हैं. वैसे भी यह चिल्ला नहीं सकते. - कुछ जिराफ़ ऐसे पाए गए हैं जिनकी गर्दन 6 फुट लंबी थी. - गर्दनों की तरह जिराफों की टांगे भी 6 फुट तक लंबी हो सकती हैं. इसका अर्थ है पृथ्वी के ज्यादातर मनुष्य जिराफ़ की टांगो से भी छोटे हैं. - जिराफ़ों को कुछ दिनों में सिर्फ एक बार पानी पीने की जरूरत पड़ती है. क्योंकि उनकी पानी की ज्यादातर जरूरत उस घास और पेड़-पौधों से पूरी हो जाती है जिन्हें वो खाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना पानी पिये जिराफ़ ऊँठों के मुकाबले ज्यादा दिन तक चल सकते हैं. - एक जिराफ़ के शरीर पर लगे धब्बे, मनुष्यों के ऊंगलियों के निशानों की तरह होते है: यानि कि जिराफों के शरीर पर लगे धब्बों का पैटरन भी हमारी ऊंगलियों के निशानों की तरह अलग-अलग होता है. - जिराफ़ के पैर का आकार 12 इंच यानि कि 30 सेंटीमीटर या 1 फुट तक का हो सकता है. - जमीन पर मौजूद पानी को पीने के लिए एक जिराफ़ को अपने आगे के पैरों या घुटनों को टेकना पड़ता है क्योंकि इसकी 6 फुट लंबी गर्दन जमीन तक पहुँचने में छोटी रह जाती है. - मादा जिराफ़ का गर्भकाल 400 से 460 दिनों तक का हो सकता है. यानि कि 14 से 16 महीनों का. महिलाओं के दिल की धड़कन पुरुषों की धड़कन से 8 धड़कन ज्यादा होती है, जानें फैक्ट्स बढ़ते फैट के बारे में आपको भी पता होना चाहिए ये बातें Iceberg से टक्कर के लगभग 2 घंटे बाद डूबा Titanic, जानें फैक्ट्स