किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे. 1. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ? (A) लोकसभा (B) राज्यसभा (C) (A) और (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं 2. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ? (A) उपराष्ट्रपति (B) राष्ट्रपति (C) प्रधानमंत्री (D) इनमें से कोई नहीं 3. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है ? (A) बिहार (B) उ. प्र. (C) म. प्र. (D) आ. प्र. 4. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ? (A) डॉ. जाकिर हुसैन (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन (C) गोपाल स्वरूप पाठक (D) इनमें से कोई नहीं 5. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहे थे ? (A) डॉ. जाकिर हुसैन (B) गोपाल स्वरूप पाठक (C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा (D) डॉ. एस. राधाकृष्णन 6. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है ? (A) प्रधानमंत्री (B) लोकसभाध्यक्ष (C) राष्ट्रपति (D) संसद 7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ? (A) 14 (B) 17 A (C) 19 (I) (D) 22 8. भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया ? (A) 1905 ई. में (B) 1956 ई. मे (C) 1971 ई. में (D) 1962 ई. में 9. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ? (A) संसद (B) क्षेत्रीय परिषद् (C) राजव्यवस्था (D) राष्ट्रपति 10. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ? (A) मंत्रिमण्डल को (B) संसद को (C) प्रधानमंत्री को (D) राष्ट्रपति को यह भी पढ़े- कैसे सोशल मीडिया की सहायता से भी आपको मिल सकती है नौकरी ? 12th पास के लिए 24000 कमाने का मौका, ऐसे करे आवेदन ई-कोर्ट्स में निकली 10th पास के लिए बंपर भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.