रेलवे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आपके लिए जिसके अंतर्गत आप जान सकेंगे रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य रेलवे का इतिहास अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं या ले रहे हैं. तो हमारे द्वारा प्रदत्त जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी. आप एक बार रेलवे के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरको अवश्य पढ़े. 1. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? (A) जॉर्ज स्टीफेंसन (B) अब्दुल रहीम (C) जॉन मथाई (D) अन्य 2. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? (A) राष्ट्र की जीवन रेखा (B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क (C) राष्ट् सेवा की रोड (D) अन्य 13. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है? (A) तीसरा (B) छटा (C) चौथा (D) सातवाँ 4. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है? (A) जॉन मथाई (B) लार्ड डलहौजी (C) जॉर्ज स्टीफेंसन (D) अन्य 5. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी? (A) मुम्बई (B) दिल्ली (C) कोलकाता (D) जयपुर 6. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ? (A) 19 अप्रैल, 1854 को (B) 16 अप्रैल, 1853 को (C) 16 अप्रैल, 1859 को (D) 26 अप्रैल, 1856 को 7. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया? (A) 1899 में (B) 1997 में (C) 1924 में (D) 1935 में 8. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है? (A) परिवहन उपकरण (B) भारतीय रेल (C) पर्यटक उपकरण (D) वित्तीय उपकरण 9. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ? (A) आठवाँ (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा 10. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ? (A) आठवाँ (B) दूसरा (C) तीसरा (D) अन्य ये भी पढ़े- राजनीति सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर भूगोल से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जानिए, इतिहास से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.