यूं तो दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते है. परन्तु कई खेल ऐसे है. जो केवल एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित रह जाते है. वही कई खेल ऐसे है जिन्हे पूरी दुनिया जानती है. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने स्वयं को खेल के द्वारा स्थापित किया. और हमेशा के लिए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया. आज हम आपको खेल सम्बंधित ऐसी ही जानकारी प्रदान कर रहे है. जानिए, स्पोर्ट्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी... 1. एशियाई खेल का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ? (A) 1967 ई. (B) 1948 ई. (C) 1998 ई. (D) 1951 ई. 2. ओलम्पिक ध्वज पर अंकित पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं ? (A) पाँच खेलों के (B) पाँच महासागरों के (C) पाँच महाद्वीपों के (D) पाँच राष्ट्रों के 3. रणजी ट्रॉफी प्रतियोगता की शुरुआत किस वर्ष हुई ? (A) 1953 ई. (B) 1933 ई. (C) 1944 ई. (D) 1966 ई. 4. नॉक आउट शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) मुक्केबाजी (B) तीरंदाजी (C) निशानेबाजी (D) घुड़सवारी 5. बटर फ्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) तैराकी (B) पोलो (C) स्नूकर (D) मुक्केबाजी 6. निम्नलिखित में से किस खेल में हैट-ट्रिक शब्द प्रयुक्त नहीं होता है ? (A) क्रिकेट (B) लॉन टेनिस (C) फुटबॉल (D) हॉकी 7. बुल्स आई शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) निशानेबाजी (B) कबड्डी (C) गोल्फ (D) शतरंज 8. गुगली शब्द किस खेल से संबंधित है ? (A) क्रिकेट (B) हॉकी (C) गोल्फ (D) फुटबॉल 9. ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है (A) बास्केटबॉल (B) तैराकी (C) शतरंज (D) टेनिस 10. चुक्कर किस खेल से संबंधित है ? (A) गोल्फ (B) ब्रिज (C) बिलियर्डस (D) पोलो ये भी पढ़े- स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर BMHRC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन ONGC में निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.