यदि आपकी स्मरण शक्ति (चीजों को याद करने की क्षमता) कमजोर है. तो आप चिकित्सकीय जांच के साथ कुछ उपायों को आजमाकर इसे बेहतर कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपकी स्मरण शक्ति तेज होगी और आप विद्याअध्यन करते समय लंबे समय तक किसी भी बात को स्मरण रख सकते हैं. 1-सूर्योदय के पहले जागें, और दैनिक कार्यों से निवृत होकर मां सरस्वती को सफेद फूल अर्पित कर उनका ध्यान करें. 2-यदि किसी बालिका/बालक का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो वह कुछ दिनों तक स्कूल जाने से पहले घर के ईशान कोण की ओर मुंह करके शंख बजाए. 3-यदि वह शंख बजाने में असमर्थ है तो भाई या पिता भी शंख उसको सामने खड़ा करके बजा सकते हैं. कुछ दिनों बाद सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगेंगे. 4-मंद बुद्धि विद्यार्थियों को दैनिक कार्यों से निवृत होकर एक माह तक, धूप-दीप के साथ रोज 21 बार नि.लि. मंत्र का जप करना चाहिए. ऊं हीं श्रीं ऐं वद वद वाग्वादिनी . ॐ हीं श्री ऐं वद वद वाग्वादिनी सरस्वती तुष्टि पुष्टि तुभ्यं नमः बनाये अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी को...