भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. प्लैंकटन का विकास कहाँ सर्वाधिक होता है ?उत्तर : ठंडी एवं गर्म जलधारों के मिलन स्थल पर जनसंख्या की दृष्टि से तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?उत्तर: जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवाँ सर्वप्रथम किस मानचित्रकार ने प्रक्षेप में स्थानों को उनके अक्षांश व देशान्तरों के अनुसार प्रदर्शित किया था ?उत्तर : मेरीनस सर्वप्रथम किस विद्वान ने पृथ्वी को मापा था ?उत्तर : थेल्स भारत की कौन-सी नदी विन्ध्या एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच से होकर बहती है ?उत्तर : नर्मदा नदी टोडा जनजाति कहाँ पायी जाती है ?उत्तर : नीलगिरि पहाड़ियों में कृष्णा डेल्टा से गोदावरी डेल्टा तक का तट क्या कहलाता है ?उत्तर : गोलकुंडा तट देश में खाद्यान्न के कुल उत्पादन में किस राज्य का स्थान प्रथम है ?उत्तर : उत्तर प्रदेश दण्डकारण्य योजना कहाँ स्थित है ?उत्तर : छत्तीसगढ़ आस्ट्रेलिया मे सबसे लम्बा दिन कब होता है ?उत्तर : 22 दिसम्बर कौन-सी नदी भारत-नेपाल के बीच सीमा बनाती है ?उत्तर : काली सिंडिकेट बैंक में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन Haryana Board: पहली बार होगा प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऐसा होगा आपका काम तो नहीं होगा काम का दबाव जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.