अगर आप डॉक्टर बनना चाहते थे और आपका ये सपना अधूरा रह गया है तो आप परेशान न हों. आप मेडिकल फील्ड से जुड़ना है तो आप पैरामेडिकल की फील्ड में भी जा सकते हैं. पैरामेडिकल मेडिकल साइंस फील्ड से जुड़ा क्षेत्र है. कौन-कौन से हैं कोर्स M.Sc. Medical Laboratory Technology Diploma in Physio-Therapy (DPT) Diploma in Medical Lab Technology (DMLT) B.Sc. MLT (B.Sc in Medical Laboratory Technology) n Bachelor of Physio-Therapy (BPT) Bachelor of Occupational Therapy(BOT) B.Sc. Medical Radiation Technology (B.Sc.MRT) B.Sc. (Medical Imaging Technology) B.Sc. (Medical Radiography Technology) Diploma in X-ray Tehnology Certified Course in Radiographic Assistantship (CRA) कौन-कौन से हैं संस्थान दिल्ली पैरामेडिक एंड मैनेजमेंट एंड इंस्टीट्यूट DPIM, न्यू अशोक नगर दिल्ली-96 एम्स; नई दिल्ली, सीएमसी; लुधियाना डेंटल कॉलेज; लखनऊ, डेंटल कॉलेज; बेंगलुरु, मदास मेडिकल कॉलेज; चेन्नई, डेंटल कालेज; तिरूअनंतपुरम प्रास्थैटिक्स एंड आथोर्पीडिक्स (सफदरजंग अस्पताल; नई दिल्ली) सीएमसी; बेंगलुरु, जसलोक हॉस्पिटल; मुंबई, एम्स; नई दिल्ली केएमसी; वैलूर, एम्स; नई दिल्ली, इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकली हैंडिकैप्ड; नई दिल्ली, स्कूल ऑफ फिजियोथेरपी; मुंबई.