ओलम्पिक खेलों से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षाओं में आते है

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सर्वाधिक बार विश्व कप फुटबॉल जीतने वाला देश कौन-सा है?  उत्तर- ब्राजील,

किस देश से ओलम्पिक खेलों की शुरुआत हुई थी?  उत्तर- यूनान,

रोजर फेडरर का सम्बन्ध किस खेल से है?  उत्तर- टेनिस,

थॉमस कप' किस खेल से सम्बन्धित है?  उत्तर- बैडमिण्टन,

अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि क्या है?  उत्तर- 70 मिनट,

यदि किसी खिलाड़ी को  रैंक मिला है, तो वह कौन-सा खेल खेलता है?  उत्तर- शतरंज,

प्रक्षालन घासस्थली में कौन-सा खेल खेला जाता है?  उत्तर- गोल्फ,

ओलम्पिक फुटबॉल में रेफरी का दायित्व निभाने वाली विश्व की प्रथम महिला कौन थी?  उत्तर- सोनिया डेनानकोर्ड,

किस भारतीय पहलवान ने सर्वप्रथम कुश्ती में ओलम्पिक पदक जीता?  उत्तर- के. डी. जाधव ने,

बीजिंग ओलम्पिक में साइना नेहवाल किस खेल के क्वार्टर फाइनल में पहुँची?  उत्तर- बैडमिंटन के,

किस खेलकूद व्यक्तित्व को 'पायली एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है?  उत्तर- पी. टी. उषा,

क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल 'शारजाह' किस देश में है?  उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात में,

रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की 'ड्रीम टीम' का विवरण दिया गया है?  उत्तर- ब्रैडमैन्स बेस्ट में,

किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?  उत्तर- वीरेन्द्र सहवाग ने, 

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?  उत्तर- सचिन तेंदुलकर,

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड किसने बनाया है?  उत्तर- ब्रायन लारा,

हॉकी खेल प्रारंभ होने के समय हॉकी बॉल को मारना क्या कहलाता है?  उत्तर- बुली,

सुप्रसिद्ध रॉयल गोल्फ क्लब, कोलकाता की स्थापना किस वर्ष हुई थी?  उत्तर- 1829 ई.,

बैंकिंग परीक्षाओं में आते है बैंक से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न

आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं में आ सकते है कुछ ऐसे प्रश्न

 

 

Related News