भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. ● भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा ● भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी ● भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी ● अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में ● लक्षद्वीप कहाँ स्थित है— अरब सागर में ● भारत का दक्षिणी छोर क्या कहलाता है— इंदिरा प्वाइंट ● इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है— पिगमिलियन प्वाइंट ● भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है— 2.42% ● विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भारत में निवास करता है— 17% ● भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है— 32,87,263 वर्ग किसमी ● भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान एयरफोर्स परीक्षा का बदला प्रारूप, प्रारंभ हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रमोशन मिलने के बाद इस तरह का होना चाहिए आपका काम MPPSC में होनी है भर्तियां, 34000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.