भौतिक विज्ञान से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान  बना दिया है. आज हम आपको जानकारी दे रहे है भौतिक विज्ञान के बारे में. जो कि इस प्रकार से है...

भौतिक विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

 

1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?

(A) उत्तल दर्पण में (B) समतल दर्पण से (C) अवतल दर्पण में (D) इनमें से सभी

2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?

(A) समतल, उत्तल, अवतल (B) समतल, अवतल (C) उत्तल-अवतल (D) समतल, उत्तल

3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?

(A) उल्टा (B) सीधा (C) सीधा और उल्टा (D) इनमें से कोई नहीं

4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?

(A) उत्तल दर्पण (B) अवतल दर्पण (C) समतल दर्पण (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -

(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है (C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है (D) सभी कथन सत्य है

6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

(A) आभासी और उल्टा (B) वास्तविक और सीधा (C) सीधा और आभासी (D) वास्तविक

7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

(A) परितारिका (B) पुतली (C) लेंस (D) पक्ष्माभि पेशियाँ

8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दिखता है ?

(A) गोलाकार (B) घनाकार (C) अण्डाकार (D) चपटा

9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?

(A) अवतल (B) उत्तल (C) समतल (D) इनमें से कोई नहीं

10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?

(A) वास्तविक (B) काल्पनिक (C) उल्टा (D) इनमें से कोई नहीं

 

 

यह भी पढ़े-

इसरो को लगा झटका, रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1H की लांचिंग फ़ैल

जानिए, भारतीय राजनीति से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

नासा मंगल पर पैदा करेगा ऑक्सीजन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News