बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

हम आपको नीचे लेख में जानकारी दे रहे है. जीव विज्ञान संबंधित विषय के बारे में इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है. उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

(A) लार ग्रंथि (B) थायरॉइड (C) यकृत (D) आमाशय

2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

(A) एस्ट्रोजन (B) प्रोजेस्टरॉन (C) रिलैक्सिन (D) सभी कथन सत्य है

3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

(A) सेरीब्रम (B) थायरायड (C) सेरिबेलम (D) इनमें से कोई नहीं

4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?

(A) स्पाइनल कार्ड (B) सेरिबेलम (C) हाइपोथैलेमस (D) पिट्यूटरी

5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?

(A) कूटपाद (B) कोशिका मुहँ (C) सीलिया (D) गुदाद्वार

6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?

(A) पेप्सिन (B) ट्रिप्सिन (C) टाइलिन (D) कइमोट्रिप्सिन

7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?

(A) श्वसन (B) श्वासोच्छ् वास (C) प्रश्वास (D) निःश्वसन

8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?

(A) अमीनो अम्ल (B) ग्लूकोज (C) वसा अम्ल (D) सूक्रोज

9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?

(A) किण्वन (B) विसरण (C) दहन (D) प्रकाशसंश्लेषण

10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?

(A) विघटन (B) दहन (C) परिवर्तन (D) संश्लेषण

यह भी पढ़े-

नासा मंगल पर पैदा करेगा ऑक्सीजन

मानव विज्ञान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

जानिए प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले विज्ञान के प्रश्न

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News