बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है. बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की लिए तैयारी कर रहे है उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

बायोलॉजी समबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है--

1. वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ?

(A) अोलेरीकल्चर (B) हॉट्रीकल्चर (C) एग्रीकल्चर (D) फ्लोरीकल्चर

2. स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) परागकण (B) बीज (C) फल (D) पत्ती

3. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) घासों का (B) फलों का (C) फसलों का (D) तेल बीजों का

4. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) भूमि का (B) फलों का (C) चट्टानों का (D) पौधों का

5. पौधों को नाम देने वाला विज्ञान कहलाता है ?

(A) नामकरण (B) वर्गिकी (C) पहचान (D) वर्गीकरण

6. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ?

(A) एंग्लर (B) लीनियस (C) अरस्तू (D) लैमार्क

7. सूक्ष्मजीव मिलते हैं ?

(A) रेतली मिट्टी में (B) लवण युक्त पानी में (C) दलदल भूमि में (D) इन सभी में

8. विषाणु वृद्धि करता है ?

(A) जीवित कोशिका में (B) चीनी के विलयन में (C) मृत शरीर में (D) पानी में

9. साबूदाना किससे बनाया जाता है ?

(A) पाइनस (B) सेड्रस (C) जूनीपेरस (D) साइकस

10. फलों का अध्ययन कहलाता है ?

(A) फिनोलॉजी (B) पोमोलॉजी (C) एग्रेस्टोलॉजी (D) एन्थोलॉजीजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर 

 

यह भी पढ़े-

राजनीति से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, क्या कहता है 17 सितम्बर का इतिहास

ये सवाल जरूर पूछे जाते है HR राउंड में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News