विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े... 1. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ? (A) आम (B) मेन्जीफेरा इण्डिका (C) डोकस कैरोटा (D) ये सभी 2. दलहन पौधे सम्बंधित है ? (A) क्रूसीफेरी (B) सोलेनेसी (C) लेग्यूमिनोसी (D) ग्रैमिनी 3. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है ? (A) साइनेन्सिस (B) थिया साइनेन्सिस (C) साइनेन्सिस थिया (D) ये सभी 4. मटर पौधा क्या है ? (A) पुष्प (B) शाक (C) झाड़ी (D) इनमें से कोई नहीं 5. लौंग होता है एक ? (A) शुष्क पुष्प कलिका (B) बीज (C) फल (D) छाल 6. फूलगोभी के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है ? (A) पुष्पक्रम (B) पत्तियाँ (C) जड़ (D) A एवं B 7. पौधो के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ? (A) जड़ों से (B) पत्तियाँ से (C) बीजों से (D) फलों से 8. निम्न में से कौन-सा एक मानव निर्वित धान्य है ? (A) ट्रिटिकम वुल्गेयर (B) ट्रिटिकेल (C) जिया मेज (D) धान्य 9. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है ? (A) सन्तरा (B) नींबू (C) नारंगी (D) आंवला 10. तम्बाकू की पत्तियों में होता है ? (A) निकोटिन (B) कौल्वीसिन (C) एस्पीरिन (D) इनमें से कोई नहीं इन्हें भी पढ़े- बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में बायोलॉजी सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.