विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ? (A) विषाणु (B) जीवाणु (C) हरे शैवाल (D) कवक 2. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ? (A) जीवाणु (B) विषाणु (C) शैवाल (D) कवक 3. मिलीबग किस फसल से सम्बन्धित है ? (A) मूंगफल (B) सरसों (C) गन्ना (D) ज्वार 4. गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ? (A) के. सी. मेहता (B) डी. डी. पन्त (C) बीरबल साहनी (D) इनमें से कोई नहीं 5. अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ? (A) नारियल (B) नारंगी (C) सेब (D) अंगूर 6. सिट्रस कैंकर है ? (A) नींबू का एक रोग (B) नींबू का प्रसिद्ध कीट (C) नींबू की एक प्रजाति (D) इनमें से कोई नहीं 7. आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ? (A) ऑक्सीजन की कमी (B) पोटैशियम की कमी (C) बोरोन की कमी (D) तांबे की कमी 8. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्वारा पहुँचता है ? (A) फ्लोएम (B) कार्टेक्स (C) जाइलम (D) इनमें से कोई नहीं 9. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्वारा होता है ? (A) फ्लोएम (B) जाइलम (C) कार्टेक्स (D) पिथ 10. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? (A) वायु में कण (B) पेशाव में शक्कर (C) वातावरण में ध्वनि (D) इनमें से कोई नहीं इन्हें भी पढ़े- आज जारी हो सकते है UPTET के एडमिट कार्ड, इस प्रकार करे डाउनलोड सीबीएसई ने भी अनिवार्य किया पंजीयन के लिए आधार जानिए, क्या कहता है 5 अक्टूबर का इतिहास जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.