इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ? (A) बाबर के (B) शाहजहाँ के (C) अकबर के (D) जहाँगीर के 2. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ? (A) परमार वंश (B) चौहान वंश (C) चंदेल वंश (D) सिसोदिया वंश 3. किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ? (A) औरंगजेब (B) जहाँगीर (C) अकबर (D) शाहजहाँ 4. सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ? (A) मुहम्मद खाँ (B) मीर सैयद अली (C) अब्दुस्समद (D) मोहम्मद हुसैन 5. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ? (A) 1550 ई. में (B) 1576 ई. में (C) 1650 ई. में (D) 1701 ई. में 6. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ? (A) दारा शिकोह (B) बहादुरशाह (C) अकबर (D) हुमायूँ 7. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ? (A) अकबर (B) शाहजहाँ (C) औरंगजेब (D) शेरशाह 8. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ? (A) शिवाजी (B) महाराणा प्रताप (C) शेरशाह (D) इनमें से कोई नहीं 9. हुमायूँ का मकबरा कहां है ? (A) दिल्ली में (B) काबुल में (C) आगरा में (D) इनमें से कोई नहीं 10. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ? (A) हुमायूँ (B) जहाँगीर (C) शाहजहाँ (D) इनमें से कोई नहीं ये भी पढ़े- इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में BPPI में निकली मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भर्ती BMHRC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.