इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

किस वायसराय के शासनकाल ने पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया ?

(A) लार्ड कर्जन (B) लार्ट लिटन (C) लार्ड रिपन (D) लार्ड कैनिंग

किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का का संचलन रहा था ?

(A) पंजाब (B) मणिपुर (C) तराई (D) छोटानागपुर

मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया ?

(A) 1885 में (B) 1888 में (C) 1890 में (D) 1895 में

अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) वी. वी. गिरी (B) लाला लाजपत राय (C) एस. ए. डांगे (D) इनमें से कोई नहीं

खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ ?

(A) 1860 ई. (B) 1874 ई. (C) 1865 ई. (D) 1877 ई.

मोपला आंदोलन कहाँ हुआ था ?

(A) तेलंगाना (B) विदर्भ (C) मराठवाड़ा (D) मालाबार

पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था ?

(A) भीलों का (B) कोलियों का (C) गोण्डों का (D) गारों का

कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई ?

(A) कोल विद्रोह (B) संथाल विद्रोह (C) रम्पा विद्रोह (D) भील विद्रोह

नील आंदोलन का जमकर समर्थन करनेवाले हिन्दू पैट्रियाट के संपादक थे ?

(A) हेम चन्द्राकर (B) दिगम्बर विश्वास (C) हरिश्चन्द्र मुखर्जी (D) दीनबंधु मित्र

भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ?

(A) जहाँगीर (B) हुमायूँ (C) अकबर (D) औरंगजेब

ये भी पढ़े-

12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट पद पर भर्ती

UNDP में 314 पद के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

MGVCL में जूनियर इंजीनियर हेतु बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन

करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News