इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ? (A) पालि (B) संस्कृत (C) अर्द्धमागधी (D) प्राकृत 2. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ? (A) समुद्रगुप्त (B) हर्षवर्धन (C) चन्द्रगुप्त (D) अशोक 3. सांची क्यों विख्यात है ? (A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप (B) गुहा चित्रकारी (C) अशोक के शिलालेख (D) इनमें से कोई नहीं 4. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ? (A) बिम्बा (B) महामाया (C) महाप्रजापति गौतमी (D) यशोधरा 5. 'जातक' किसका ग्रंथ है ? (A) वैष्णव (B) शैव (C) बौद्ध (D) जैन 6. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ? (A) घोड़ा (B) भेड़ (C) बैल (D) हाथी 7. महावीर का मूल नाम था ? (A) वर्धमान (B) सिद्धार्थ (C) गौतम (D) इनमें से कोई नहीं 8. किसे 'एशिया की रोशनी' कहा जाता है ? (A) अकबर को (B) महात्मा गाँधी को (C) गौतम बुद्ध को (D) माओत्से तुंग को 9. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ? (A) पहले (B) दसवें (C) अठारहवें (D) चौबीसवें 10. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ? (A) कर्म (B) विराग (C) अहिंसा (D) निष्ठा ये भी पढ़े- जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े इन प्रश्नोत्तरों को NLC में निकली विशेषज्ञ डॉक्टर के पद पर भर्ती जानिए, भारतीय राजनीति से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.