इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. 'जियो और जीने दो' किसने कहा था ? (A) महात्मा गाँधी (B) महावीर स्वामी (C) विनोबा भावे (D) गौतम बुद्ध 2. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ? (A) देवदत्त (B) आनंद (C) उपालि (D) महाकस्सप 3. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ? (A) कुण्डग्राम में (B) वैशाली में (C) मगध में (D) पाटलिपुत्र में 4. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ? (A) जिन (B) निर्वाण (C) कैवल्य (D) रत्न 5. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ? (A) नालंदा (B) बोधगया (C) राजगृह (D) गया 6. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की ? (A) वैदिक आर्यों ने (B) सात्वतों ने (C) आभीरों ने (D) तमिलों ने 7. स्यादवाद सिद्धांत है ? (A) जैन धर्म का (B) शैव धर्म का (C) वैष्णव धर्म का (D) लोकायत धर्म का 348. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ? (A) 558 ई. पू. (B) 561 ई. पू. (C) 563 ई. पू. (D) 544 ई. पू. 9. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ? (A) सांची (B) विक्रमशिला (C) गया (D) अजन्ता 10. भारत में सबसे प्राचीन विहार है ? (A) उदन्तपुरी (B) विक्रमशिला (C) भाजा (D) नालंदा ये भी पढ़े- BSF में निकली 10th पास के लिए भर्ती जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े इन प्रश्नोत्तरों को OMPL में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.