इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. भारतीय सिविल सेवा में चुनें गए पहले भारतीय का नाम था ? (A) सरोजनी नायडू (B) सी. आर. दस (C) लाला लाजपत राय (D) सत्येन्द्र नाथ टैगोर 2. इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्थापक कौन थे ? (A) व्यामेश चन्द्र बनर्जी (B) महात्मा गाँधी (C) एलन ओक्टोवियन ह्यूम (D) माइकल ह्यूम 3. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ? (A) एस. एन. बनर्जी (B) फिरोजशाह मेहता (C) दादाभाई नौरोजी (D) जी के गोखले 4. भारतीय संघ के संस्थापक कौन थे ? (A) बाल गंगाधर तिलक (B) दादाभाई नौरोजी (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (D) मदन मोहन मालवीय 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई ? (A) 1865 में (B) 1867 में (C) 1885 में (D) 1887 में 6. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ? (A) लार्ड कर्जन (B) लार्ड मिण्टो (C) लार्ड हार्डिंग (D) लार्ड डफरिन 7. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे ? (A) पी. मित्रा (B) बिपिन चन्द्र पाल (C) बी. जी. तिलक (D) हरदयाल 8. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह किसने कहा ? (A) अरविंद घोष (B) सुभाष चन्द्र बोस (C) महात्मा गाँधी (D) बाल गंगाधर तिलक 9. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉम्र्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था ? (A) 1909 (B) 1919 (C) 1942 (D) 1955 10. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ? (A) गोपाल कृष्ण गोखले (B) वल्लभभाई पटेल (C) बाल गंगाधर तिलक (D) मोतीलाल नेहरू ये भी पढ़े- KPSC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन KPSC में निकली 10th पास के लिए भर्ती TSPSC में निकली बंपर भर्ती, 63000 रु होगी सैलरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.