इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?

(A) मौर्यों के अधीन (B) चेरों के अधीन (C) चोलों के अधीन (D) नंदो के अधीन

निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ?

(A) वशिष्क (B) कनिष्क (C) विम कडफिसस (D) इनमें से कोई नहीं

कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?

(A) भारत-इस्लाम शैली (B) भारत-ग्रीक शैली (C) भारत-चीन शैली (D) भारत-ईरान शैली

किस स्थान से अशोक के स्तंभ के लिए पत्थर लिया जाता था ?

(A) चुनार (B) राजगृह (C) इलाहाबाद (D) कौशाम्बी

सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्यापार प्रारंभ हुआ ?

(A) कुषाणों का (B) तमिलों एवं चेरों का (C) वाकाटकों का (D) शकों का

निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के बौद्ध होने के लिए उत्तरदायी है?

(A) वसुमित्र (B) अश्वघोष (C) नागार्जुन (D) बाणभट्ट

किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तेन संगमों का अयोजन किया गया ?

(A) चेर (B) चोल (C) पांडय (D) पल्लव

गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम 'महाधिराज' की उपाधि धारण की ?

(A) श्रीगुप्त ने (B) चन्द्रगुप्त १ ने (C) घटोत्कचगुप्त ने (D) समुद्रगुप्त ने

कवि कालिदास किसके राजकवि थे?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य (B) समुद्रगुप्त (C) चन्द्रगुप्त २ 'विक्रमादित्य' (D) हर्ष

उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ , वह था-

(A) कांची (B) तक्षशिला (C) नालंदा (D) वल्लभी

यें भी पढ़ें-

MSC केमिस्ट्री का परिणाम जारी, कांगड़ा की बेटी ने किया टॉप

शिक्षा से अछूते मानव का जीवन अधूरा

जानिए, क्या कहता है 16 नवम्बर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News