इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. ऐरण अभिलेख का सम्बन्ध किस शासक से है ? (A) ब्रह्मगुप्त (B) चन्द्रगुप्त १ (C) चन्द्रगुप्त २ (D) भानुगुप्त कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ ? (A) मौर्य (B) शुंग (C) गुप्त (D) कुषाण सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है ? (A) भीतरगांव लेख से (B) एरण अभिलेख से (C) विलसद स्तंभ लेख से (D) इनमें से कोई नहीं 'हितोपदेश' के लेखक है?- (A) बाणभट्ट (B) भवभूति (C) नारायण पंडित (D) विष्णु शर्मा 'नाट्यशास्त्र' शास्त्र की रचना किसने की ? (A) वसुमित्र (B) अश्वघोष (C) भरत मुनि (D) वात्सयायन अंकोरवाट कहाँ स्थित है ? (A) वियतनाम (B) तिब्बत (C) इंडोनेशिया (D) कंबोडिया पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे - (A) शिकार (B) जुआ (C) संगीत (D) घुड़सवारी नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ? (A) चिकित्सा विज्ञान (B) तर्कशास्त्र (C) बौद्धधर्म दर्शन (D) रसायन विज्ञान आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है- (A) जावा मनुष्य (B) क्रो-मैग्नन मनुष्य (C) नियंडरथल मनुष्य (D) पेकिंग मानुष आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीनतम रूप है - (A) खरोष्ठई (B) ब्राह्मी (C) प्राकृत (D) पालि यें भी पढ़ें- यहां निकली 10th पास के लिए 350 से अधिक पदों पर भर्ती हिंदी मीडियम विद्यार्थियों के लिए यह हैं करियर की अपार संभावनाएं आयोग के निर्देश पर शिक्षा विभाग की मनाही जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.