इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ, वह था ?

(A) तक्षशिला (B) कांची (C) वल्लभी (D) नालंदा

एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?

(A) ब्रह्यगुप्त (B) भानुगुप्त (C) चन्द्रगुप्त (D) इनमें से कोई नहीं

भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग था ?

(A) मौर्य काल (B) गुप्त काल (C) चोल काल (D) राजपूत काल

फाह्यान कहाँ के निवासी थे ?

(A) भूटान (B) बर्मा (C) चीन (D) अमेरिका

मंदिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

(A) गुप्त काल में (B) सैंधव काल में (C) मौर्य काल में (D) कुषाण काल में

गुप्त काल की सोने की मुद्रा को कहा जाता था ?

(A) कार्षापण (B) दीनार (C) काकिनी (D) निष्क

हर्षवर्धन के समय में कोन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ?

(A) मेगास्थनीज (B) फाह्यान (C) इत्सिंग (D) ह्वेनत्सांग

बंगाल का कौन-सा शासक हर्ष का समकालीन था ?

(A) शशांक (B) भास्करवर्मा (C) ध्रुवसेन (D) इनमें से कोई नहीं

हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?

(A) पाटलिपुत्र (B) उज्जैन (C) थानेश्वर (D) कन्नौज

हर्ष की आत्मकथा किसने लिखी ?

(A) बाणभट्ट (B) वराहमिहिर (C) फिरदौसी (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

'आरटीआई' ने दिलवाया गरीब छात्र को दाखिला

जानिए, क्या कहता है 19 नवम्बर का इतिहास

शिक्षा मंत्री 'विनोद तावड़े' ने किया मोबाइल एप लाँच

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News