जीव विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

- बंगाल में 1942 में अकाल पड़ा उसका मुख्य कारण क्या था? उतर. चावल की पत्ती में धब्बे   - ऊतकों की रचना के अध्ययन का विज्ञान क्या कहलाता है– उतर. हिस्टोलॉजी

- माँसपेशियों का अध्ययन किसके अन्तरगत करते हैं– उतर. मॉयोलॉजी में

- स्टेथोस्कोप का आविष्कार करने वाला कौन था? उतर. लेनेक ने

- प्राकृतिक वरणवाद किस व्यक्ति से विशेष संबंधित था– उतर. चाल्र्स डार्विन का

- संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में कौनस करता है? उतर. तंत्रिका ऊतक

- लैक्राइमल ग्रन्थियाँ क्या स्त्रावित करती हैं– उतर.आँसू

- जीन कहा स्थित होते हैं– उतर. गुणसूत्रों में

- DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) देने वाला कौन था? उतर. वाटसन व क्रिक

CISF: 12वीं पास करें आवेदन, 70000 रु होगा वेतन

जानिए, क्या कहता है 12 दिसंबर का इतिहास

इस तरह बन सकते है आप भी धैर्यवान

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News