विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. समरूप अंग किस तरह के होते हैं– उतर. कार्य में समान 2. गोल या सूत्र कृमि को किस संघ मे रखा गया है? उतर. निमैथेल्मिन्थीज 3. केंचुआ कृषकों का परम मित्र क्यो माना जाता है उतर.जमीन को छिद्रयुक्त बनाकर मृदा में O2 का मात्रा को बढ़ाता है 4. मच्छर में मलेरिया परजीवी चक्र किसने खोजा? उतर. रोनाल्ड रॉस ने 5. किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सोडीमा होता है? उतर.अवटु ग्रन्थि 6. रक्त दाब का मापक यंत्र कौन-सा है? उतर. स्फिग्मोमेनोमीटर 7. निषेचन की क्रिया जहा होती है वह है? उतर. अण्डवाहिनी में 8. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ स्थित है? उतर. कशेरूक रज्जू में 9. किस भारी धातु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है? उतर. कॉपर 10. एवियन इन्फ्लूएन्जा (Bird Flu) विषाणु को निरूपित किया जाता है– उतर. H5N1 सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के कई पद खाली: यादव जानिए, क्या कहता है 13 दिसंबर का इतिहास MBA पास के लिए यहां निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.