रेलवे से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आपके लिए जिसके अंतर्गत आप जान सकेंगे रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य रेलवे का इतिहास अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं या ले रहे हैं. तो हमारे द्वारा प्रदत्त जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी. आप एक बार रेलवे के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरको अवश्य पढ़े. 1. विश्व में प्रथम रेल कब चली ? (A) 1815 (B) 1825 (C) 1835 (D) 1855 2. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ? (A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) राजस्थान (D) हरियाणा 3. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ? (A) हाजीपुर में (B) गया में (C) राँची में (D) पटना में 4. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ? (A) फेयरी क्वीन (B) अन्तिम सितारा (C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस (D) इनमें से कोई नहीं 5. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ? (A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (B) कर्नाटक एक्सप्रेस (C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस (D) इनमें से कोई नहीं 6. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ? (A) वाराणसी (B) मुम्बई (C) चेन्नई (D) कपूरथला 7. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ? (A) हुबली (B) अहमदाबाद (C) बिलासपुर (D) हाजीपुर 8. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ? (A) पूर्व-उत्तर रेलवे (B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे (C) पूर्व-पश्चिम रेलवे (D) पूर्व-मध्य रेलवे 9. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ? (A) बंगलौर और मैसूर (B) चेन्नई और मैसूर (C) चेन्नई और बंगलौर (D) इनमें से कोई नहीं 10. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ स्थित है ? (A) बैंगलौर (B) कानपुर (C) चित्तरंजन (D) चेन्नई इन्हें भी पढ़े- नयी-नयी नौकरी है, तो न करे ये गलतियां नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले ये जरूर जान ले इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 10th पास के लिए भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.