किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है... 1. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ? (A) वायु से (B) निर्वात से (C) स्टील से (D) जल से 2. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ? (A) बाघ (B) गोरिल्ला (C) बन्दर (D) चिम्पान्जी 3. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ? (A) लोहा में (B) वायु में (C) जल में (D) पारा में 4. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ? (A) द्रव्यमान (B) ध्वनि (C) ऊर्जा (D) इनमें से कोई नहीं 5. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ? (A) काला (B) श्याम (C) सफेद (D) मैजेन्टा 6. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ? (A) उत्तल (B) वर्तुलाकार (C) समान मोटाई का (D) अवतल 7. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ? (A) लेंस (B) कार्निया (C) पूरी आँख (D) रेटिना 8. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ? (A) नेत्र तारा में (B) रेटिना से (C) लेन्स से (D) कॉर्निया से 9. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ? (A) निकट दृष्टि दोष (B) वर्णान्धता (C) दूर दृष्टि दोष (D) इनमें से कोई नहीं 10. दूरबीन का आविष्कार किया था ? (A) एडीसन (B) गुटिनबर्ग (C) गैलीलियो (D) इनमें से कोई नहीं ये भी पढ़े- विज्ञान से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर विज्ञान से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर विज्ञान सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.