विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?

(A) उपकेन्द्रण (B) विसरण (C) अपकेन्द्रण (D) अपोहन

2. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?

(A) त्वरण के साथ ऊपर (B) समान गति से नीचे (C) समान गति के साथ ऊपर (D) त्वरण के साथ नीचे

3. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

(A) पास्कल का सिद्धान्त (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त (C) गुरुत्वाकर्षण का नियम (D) इनमें से कोई नहीं

4. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तब पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?

(A) बढ़ेगा कम होगा (B) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा (C) उतना ही रहेगा (D) इनमें से कोई नहीं

5. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?

(A) अधिक लम्बा (B) वही रहेगा (C) गोलाकार (D) अधिक छोटा

6. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?

(A) बल (B) ऊर्जा (C) कार्य (D) गतिज ऊर्जा

7. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?

(A) की चाल बढ़ जाएगी (B) का भार घट जाएगा (C) का भार बढ़ जाएगा (D) की ऊर्जा कम हो जाएगा

8. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?

(A) कैलोरी (B) डिग्री सेल्सियस (C) जूल (D) किलो कैलोरी

9. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?

(A) घट जाता है (B) बढ़ जाता है (C) न घटता है न बढ़ता है (D) इनमें से कोई नहीं

10. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?

(A) समुद्र तट पर (B) शिमला में (C) माउण्ट एवरेस्ट पर (D) समुद्र की गहराई पर

 

यह भी पढ़े-

ऑफिस में रहना है सबसे आगे तो इन बातो का रखे ध्यान...

राइटिंग में करियर बनाना चाहते है, तो ये जरूर पढ़े...

जानिए, क्या कहता है 8 अक्टूबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News