स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

यूं तो दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते है. परन्तु कई खेल ऐसे है. जो केवल एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित रह जाते है. वही कई खेल ऐसे है जिन्हे पूरी दुनिया जानती है. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने स्वयं को खेल के द्वारा स्थापित किया. और हमेशा के लिए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया. आज हम आपको खेल सम्बंधित ऐसी ही जानकारी प्रदान कर रहे है. जानिए, स्पोर्ट्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी...

1. निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ?

(A) डेविस कप (B) सुब्रतो कप (C) नेहरू कप (D) इनमें से कोई नहीं

2. यूरो कप किससे संबंधित है ?

(A) फुटबॉल (B) क्रिकेट (C) पोलो (D) मुक्केबाजी

3. ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?

(A) 1 (B) 3 (C) 4 (D) 2 

4. किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ?

(A) 1938 (B) 1935 (C) 1845 (D) 1928 

5. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ?

(A) 20.20 मीटर (B) 20.12 मीटर (C) 25 गज (D) 20.12 गज

6. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?

(A) 33 इंच (B) 35 इंच (C) 38 इंच (D) 30 इंच

7. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई कितनी होती है ?

(A) 20 इंच (B) 27 इंच (C) 25 इंच (D) 21 इंच

8. फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?

(A) 5.54 मीटर (B) 7.51 मीटर (C) 7.32 मीटर (D) 4.57 मीटर

9. हॉकी के मैदान में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?

(A) 2.25 मीटर (B) 3.75 मीटर (C) 3.66 मीटर (D) 2.66 मीटर

10. बैडमिंटन में नेट की जमीन से ऊँचाई कितनी होती है ?

(A) 1.55 मीटर (B) 1.60 मीटर (C) 1.66 मीटर (D) 1.59 मीटर

 

यह भी पढ़े-

राजनीति सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

बायोलॉजी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News