गर्मियों में बालो का ख्याल रखने के खास तरीके

बदलते मौसम का प्रभाव सबसे ज़्यादा हमारी स्किन और बालो पर पड़ता है. क्योकि अधिक गर्मी पड़ने पर आपके बाल हर वक़्त पसीने से भीगे रहते है. जो बालो के नुकसान का कारण बन सकते है. क्लोरीनयुक्त पानी भी हमारे बालों के लिए बहुत हानिकारक होता है. जिनके बाल ड्राई होते है उन्हें गर्मियों के मौसम में बालो का खास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जो गर्मियों के मौसम में आपके बालो को बनायेगे सुन्दर और मुलायम.

1-गर्मियों में बालो पर सिर्फ माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए.

2-इस मौसम में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे से हो जाते है इसलिए बालो को नियमित रूप से धोना चाहिए.

3-जब भी अपने बालो को शैम्पू करे तो बालो को धोने के बाद कंडीशनर जरुर लगाएं, लेकिन कंडीशनर का प्रयोग सिर की त्वचा के बजाय बालों पर और उनके सिरों पर करे.

4-अगर आपके बाल ऑयली है तो उन्हें विनेगर या बियर से साफ करे. ऐसा करने से बाल स्वस्थ और घने दिखते हैं .

ऐसे पाएं दो मुंहे बालों से छुटकारा

ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है ये हेयर स्टाइल्स

जूड़े में लगाए ये ख़ास हेयर एसेसिरीज

Related News