बढ़ाते मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है. क्योंकि ऐसे मौसम में स्किन का रूखी होना, होंठ, एड़ी फटना जैसी समस्याएं हो सकती है. आज हम आपको बता रहे है स्किन की केयर के लिए कुछ जरूरी टिप्स- 1-ड्राई स्किन में बार बार तेल या क्रीम लगाने के बजाय कोकोआ बटर का इस्तेमाल करे.ये स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे पूरे दिन आपकी त्वचा मुलायम रहती है और साथ ही स्किन का पोषण भी बना रहता है. 2-अगर आपकी त्वचा का रंग ज्यादा डार्क हो गया है या उन पर दाग-धब्बे पड़ गए हैं तो इस बात का ध्यान रखे की हमेशा मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर किसी अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर लगाएं. जिससे आपके चेहरे पर मेकअप के साइड इफेक्ट्स न हो और आपकी त्वचा भी कोमल और निखरी बनी रहे. 3-फ़टी एड़ियो के लिए अच्छी कंपनी का हर्बल क्रीम लगाकर मसाज करें. एड़ियो की मसाज के लिए मेंथी के दानो में हल्दी साल के पेड़ की छाल और शहद को पीस कर क्रीम बना ले. अब इस क्रीम से अपनी एड़ियो की मालिश करे. ऐसा करने से फ़टी एड़िया ठीक हो जाएगी. इससे एड़ियां मुलायम बनी रहेंगी. कॉर्न स्ट्रेच देता है धुप से झुलसी हुई त्वचा को आराम अपने चेहरे पर लगाए एलोवेरा और निम्बू का रस तरबूज बढ़ाता है आपके चेहरे की ख़ूबसूरती