नाख़ून हाथ का सबसे ज़रूरी और अहम् हिस्सा होते है. लम्बे और चमकदार नाख़ून हाथो की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है. इसलिए अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ अपने हाथो को भी खूबसूरत बना कर रखे. आइये जानते है नाखुनो की देखभाल के आसान तरीके- 1-हाथो की गंदगी को साफ करने के लिए हफ्ते में एक से दो बार हाथों की स्क्रबिंग जरूर करें. 2-आप अपने नेल्स को शेप करने के लिए नेल फाइलर का इस्तेमाल करती है तो हमेशा इस बात का धयान रखे की अच्छी क्वालिटी के नेल फाइलर का ही इस्तेमाल करें. 3-जब भी अपने नाखुनो पर नेल पेंट लगाए तो पहले एक बेस कोट ज़रूर लगाएं. इससे नेल पालिश सही ढंग से लगती है. 4-जब भी सर्फ और साबुन का इस्तेमाल करे तो उसके बाद नाखूनों पर मसाज क्रीम मसाज करे. क्रीम लगाने के बाद रुई से धीरे-धीरे साफ करें. 5-अपने नाखुनो को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रोटीन युक्त भोजन करें क्योंकि आपके नाखून प्रोटीन से हीं बने हुए हैं. हॉट आयल मसाज से बनाये अपने हाथो को खूबसूरत ये है नाखुनो का ख्याल रखने के ख़ास तरीके गर्मी में खाली पेट पिए निम्बू का रस