गर्मियों में अपनाये ये खास टिप्स

अगर आप भी चाहती है कि आपका चेहरा गर्मियों के मौसम में हमेशा फ्रैश और खिला-खिला हो तो उसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप गर्मियों के मौसम में भी फ्रैश लुक पा सकती हैं.   1-मुंह धोने के लिए एक अच्छे से फेसवॉश का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन को हमेशा कूल और फ्रैश रखता हो. 

2-नहाने से इंसान काफी रिलैक्स महसूस करता है. एक तो इससे पूरा दिन सुस्ती नहीं आती और दूसरा नहाने से आप पूरा दिन तरोताजा रहते हैं.

3-अगर आप कई बाहर जा रही हैं तो ऐसे में अपने पर्स में फेस स्प्रे को जरूर साथ रखें. जब भी आप अपनी स्किन को डल महसूस करेंगी तो उस समय यह फेस स्प्रे आपके काम आएगा.

4-नहाने या मुंह धोने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना ना भूलें. इससे आपकी स्किन कोमल और मुलायम बनी  रहती हैं. 

5-गर्मियों के दिनों में भूलकर भी डार्क मेकअप ना करें. जितना हो सके अपना मेकअप लाइट रखें और कपड़े भी लाइट कलर के पाएं.

गर्मियों में रखे अपनी त्वचा का खास ख्याल

गर्मियों में फायदेमंद है शहतूत का सेवन

 

Related News