भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे. वर्तमान समय में हिमालय की उत्पत्ति का सबसे स्वीकृत सिद्धांत कौन-सा है ?उत्तर : भू-विवतॅनिक सिद्धांत भारत के रत्न एवं आभूषण का सबसे बड़ा आयातक देश कौन-सा है ?उत्तर : अमेरिका तुंगभद्रा बहुप्रयोजन नदी घाटी परियोजना किस राज्य में है ?उत्तर : कर्नाटक रेगुर क्या है ?उत्तर : काली मिट्टी पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ?उत्तर : मकरान तट आंध्र प्रदेश का बंगमपल्ले क्षेत्र किसलिए प्रसिद्ध है ?उत्तर: हीरा के भण्डार के लिए बाढ़ के मैदान का उच्च भाग जहाँ बाढ़ का जल नहीं पहुँच पाता, क्या कहलाता है ?उत्तर : बांगर मैदान भारतीय मान्यता के अनुसार ऋतुओं की संख्या छ: है जिसमें जनवरी-फरवरी माह की ऋतु होती है उत्तर : शिशिर अधिकांश मौसम संबंधित घटनाएँ वायुमंडल के किस भाग में होती हैं ?उत्तर : क्षोभमण्डल में तवा नदी किसकी सहायक नदी है ?उत्तर : नर्मदा की. जानिए, क्या कहता है 26 दिसंबर का इतिहास करियर को बेहतर गति प्रदान करेंगे ये टिप्स... जानिए, इतिहास में क्यों ख़ास है 25 दिसंबर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ