राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में किस-किस को शामिल किया जाता है? -लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य,राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य एवं दिल्ली व पुदुचेरी विधानसभाओं के सदस्य राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित सभी विवादों का निपटारा करता है? - उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करते हैं? -उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है? - लोकसभा अध्यक्ष को राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में दी गयी है? - अनुच्छेद 61 में. कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में तो शामिल है परंतु महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है? - राज्य की विधान सभाएं राष्ट्रपति पर महाभियोग के लिए कितने दिन पूर्व लिखित सूचना देना आवश्यक है? - 14 दिन पूर्व संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति का प्रावधान है? - अनुच्छेद 123 में, किस संविधान संशोधन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रपति मंत्रिमंडल की सलाह मानने के लिए बाध्य है? -44 वे संविधान संशोधन, संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? - केंद्रीय मंत्रिमंडल किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है? -राष्ट्रपति को। राष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा करवाया जाता है? -भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव किस रीति से होता है? - 'अप्रत्यक्ष निर्वाचन,अनुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा गुप्त मतदान होता है.( अनुच्छेद 55) 26 जून का इतिहास-वन्दे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न स्वतंत्रता संघर्ष से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है