क्या करे जब बचे का पेट ख़राब हो जाये तो

अक्सर छोटे बच्चो का पेट खराब होने पर माता पिता को समझ नहीं आता कि ऐसा क्या किया जाये की बच्चे की पेट ख़राब की समस्या ठीक हो जाये. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जो जिनको अपनाकर बहुत जल्द ही बच्चे की पेट ख़राब की समस्या ठीक हो जाएगी.

1-बच्चे का पेट ख़राब होने पर एक गिलास पानी में थोड़ी सी शक्कर और एक चुटकी नमक मिलाकर अपने बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर पर पिलाते रहे. अगर बच्चा माँ का दूध पीता है तो उसे सिर्फ माँ का दूध ही पिलाये, माँ का दूध पीने से बैक्टीरियल, वायरल और डायरिया से लड़ने में शक्ति मिलती है.

2-बच्चो का पेट ख़राब होने पर उनको नारियल पानी पिलाये.इससे आराम मिलता है और शरीर में हुई पानी की कमी भी पूरी हो जाती है.

3-पेट ख़राब होने पर रोज सुबह चार बूंद शहद चटाने से आराम मिलता है. 

4-पेट ख़राब की समस्या में संतरे के रस सेवन भी बहुत फायदेमंद होता है, रोज एक संतरे का रस पिलाने से बच्चे को आराम मिलता है.

5-अदरक बहुत सारे पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है. ये पेट का हाजमा सही बनाए रखता है, जो पेट खराब होने या पेट दर्द में राहत देता है.

 

मशरूम करता है कैंसर से बचाव

कैंसर से बचना है तो रोज करे कच्चे केले का सेवन

कैंसर जैसी बीमारियों से बचाता है आलू का जूस

Related News