साक्षात्कार लेने वाले, आपकी बातचीत करने की भाषा पर विशेष ध्यान देते हैं इसलिए हमें इस बात को बड़ी ही सावधानीपूर्वक समझना हैं कि शारीरिक भाषा बहुत ही प्रभावी हो, body-language सम्बन्धी कुछ गलतिया हैं,जो हम इंटरव्यू के दौरान कर देते है. निश्चित समय पर पहुचें- समय का ध्यान रखे और साक्षात्कार स्थल पर निश्चित समय से 5-10 मिनट पहले ही पहुचें इससे आपको भी सुविधा होगी और interviewer के मन में आपके प्रति अच्छी छवि बन जाती हैं.क्योकि वह भी अपना निश्चित कार्य से समय निकाल कर बैठा हैं और उनको भी इंटरव्यू के अलावा और कार्य भी होते हैं अत: इस बात का पूर्ण ध्यान रखें.इंटरव्यू स्थल पर पहुंचते ही पूछताछ काउंटर पर जा कर सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें.इसके बाद अपनी संख्या लेकर प्रतीक्षा हेतु निर्दिष्ट स्थान पर बैठ जाएं. अभिवादन करें- अपनी बारी आने पर कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व हल्की दस्तक दे कर प्रवेश करें.Board अथवा interviewer का अभिवादन करने के बाद उनकी अनुमति से ही कुर्सी पर बैठें.अनुमति मिलने पर धन्यवाद कहना न भूलें.interviewer द्वारा पूछे गए प्रश्नों को सावधानीपूर्वक सुनें.प्रश्न खत्म होने से पूर्व उत्तर देने की जल्दबाजी कभी न करें. आँख से आँख मिलाना(eye-contact) कभी न भूले- आँखों के जरिए आप और interviewer आसानी से connect हो सकते हैं, इसलिए आँखों से आखे मिलकर बात करनी चाहिए, लेकिन ध्यान रहे सामने वाले को यह न लगे कि आप उसे घूर रहे हैं.आपकी भाषा ऐसी न हो कि आप हताश दिखाईं दे.आपके शरीर के हाव-भाव ऐसे न हो कि सामने वाले को लगे कि आप काफी हताश और परेशान हैं.साक्षात्कार के दौरान सुस्त न दिखे, बल्कि आराम से आत्मविश्वास के साथ चलिए, बैठिए और बात भी करिए अगर आपने आत्मविश्वास की परीक्षा पास कर ली, तो समझ जाइए आपका इंटरव्यू बहुत आसान हो गया हैं.इंटरव्यू के दौरान हर कोई थोड़ा बहुत नर्वस जरूर होता है.ऐसे में अपनी घबराहट को छिपाने के लिए बनावटी मुस्कान का कतई सहारा न लें.हल्की घबराहट तो बातचीत के दौरान अपनेआप दूर हो जाती है.चेहरे पर सामान्य मुस्कान जरूर रखें.हां, बेवजह हंसने-हंसाने की जरूरत नहीं है.न तो बहुत धीरे और न बहुत तेज बोले.कई लोग बातचीत के दौरान या तो बहुत धीरे या बहुत ही तेज व आक्रामक आवाज में बात करते हैं Board के सामने धीरे-धीरे संयमित हो कर जवाब दें.अपनी आवाज सुनने लायक ही रखें.Board के सदस्यों को sir या madam कह कर ही सम्बोधित करें.इंटरव्यू समाप्त होने पर जब तक आज्ञा न मिलें, सीट छोड़ने की कोशिश न करें.आज्ञा मिलने पर board को धन्यवाद दें एवं नमस्कार कर शालीनता से बाहर आ जाएं. Mobile पर बात करना इस दिन आपको अपने इंटरव्‍यू लेने वाले को यह दिखाना है कि आपके पास इंटरव्‍यू के अलावा और कोई जरुरी काम नहीं है.इसलिये उस समय के लिये अपना mobile बंद रखें और अगर इंटरव्‍यू के बीच में ही फोन बजने लगे तो उसे तुरंत ही silent कर लें अथवा phone करने वाले को कुछ समय बाद का टाइम दे दे अथवा Call you later का quick SMS कर दे. पुरानी कंपनी या BOSS के बारे में बुरा बोलना. इससे नई कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पुरानी कंपनी या वहां के बॉस का behavior कैसा था इसलिये बेकार की बातों में इंटरव्‍यू न खराब करें.अगर आप ऐसा करते हैं तो इंटरव्‍यू लेने वालों को यही लगेगा कि यहां से निकलने के बाद आप उनकी भी बुराई अन्‍य कंपनी में कर सकते हैं. हाथों को बांध कर (cross arms करने) नहीं बैठना चाहिये. किसी के सामने हाथ बांधकर बैठना अच्छी बात नहीं हैं इससे यह प्रतीत होता हैं कि आपकी मानसिकता भी बंधी हुई हैं.यानि आप संकीर्ण मानसिकता के हैं.इस गलती से बचते हुए अपने हाथ खुले और comfortable रखे इंटरव्यू के दौरान अगर interviewer आपको पानी या चाय ऑफर करता है तो इसे सामान्य रूप से लें.अगर आपको प्यास लगी है तो पानी पीकर normal होना समझदारी है न कि प्यासा रहकर बेचैन रहना.लेकिन आप यह भी ध्यान रखें कि आप घबराहट में जल्दी-जल्दी पानी पीते हैं तो यह भी normal नहीं है. इंटरव्यू में जल्द सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ खास 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य-ज्ञान पर फिर एक नजर