आप जब किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है तो आपको पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी होना आवश्यक है की वह कंपनी क्या काम करती है उसके Products ,Vision, मिशन, के बारे में जानकारी होना चाहिए,इसके आप अपनी प्रोफाइल के अनुसार अपनी ग्रोथ का भी आंकलन कर सकते है आप इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए पहले से ही तैयारी करें,अपने दोस्तों से परामर्श करें साथ ही साथ इंटरव्यू से सम्बंधित जानकारी हासिल करें.वैसे तो साक्षात्कारकर्ता(interviewer ) अक्सर कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाते है- Tell us about Yourself ? Walk us through you CV? Introduce Yourself? Do You know anything about this company? Why do you want to join this company? Why do you want to join this industry? What are your weaknesses and strengths? आप हमेशा सकारात्म सोच रखें, इंटरव्यू को लेकर घबराएं न , सफलता और असफलता जीवन के दो पहलु हैं,इससे डरने की बात नहीं, आप तैयारी के साथ जाएं-सफल और असफल होने तो हर किसी के साथ होता है. बस अपना अच्छा प्रयास करें और मेहनत के साथ अपने पथ पर चलते रहे, एक न एक दिन अपनी मंजिल को पा ही लेगें. MBBS डिग्री धारक के लिए जॉब का सुनहरा अवसर ,होगा 'वॉक-इन इंटरव्यू' सेकंड डिवीज़न क्लर्क पदों होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन एनिमेशन एंड मल्‍टीमीडिया में करियर बनाने का एक बेहतर संस्थान पी.जी.डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया में करियर के लिए ईमेज कॉलेज ऑफ आर्ट्स