बिना हेयर ड्रायर के बालो को सुखाने के आसान तरीके

सुबह सुबह जब ऑफिस या कॉलेज जाने की जल्दी रहती है तो गीले बालो को सुखाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है.इसलिए हम आपको बता रहे है बिना हेयर ड्रायर इस्तेमाल किये बालो को सुखाने के आसान तरीके-

1-अगर आप बालो को जल्दी सुखाना चाहते है तो बालो पर कंडिशनर का इस्तेमाल करे.कंडिशनिंग करने से बाल जल्दी सूख जाते हैं.बालो में कंडिशनर करने के बाद चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल अपने बालों में करे.

2-बालो को जल्दी सुखाने के लिए हमेशा सूती तौलिये का इस्तेमाल करे.

3-बालों को पोछने के बाद इन्हें खुला छोड़ दीजिए और तब तक ऑफिस के लिए तैयार होइए.अगर संभव हो तो ब्लोअर या रूम हीटर के पास जाकर तैयार हो . बाल सूखने में कम वक्त लगेगा.

4-आप अपने गीले बालो को सुखाने के हेयरब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती है.इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी का हेयरब्रश ही इस्तेमाल करना चाहिए.बालो को गीले में ही कंघी करना चाहिए.

6-हमेशा अपने हेयर टाइप के हिसाब से ही हेयर प्रॉडक्ट्स का चुनाव करे.बालो पर बेस्ड कंडिशनर्स इस्तेमाल करें. इससे बाल जल्दी सूखने के साथ उलझेंगे भी नहीं.

आलू के इस्तेमाल से पाए स्वस्थ और सिल्की बाल

टूटते बालो का देसी इलाज

ये गलतियां बन सकती हैं बालो के टूटने की वजह

 

Related News