अगर आप अपने बालो में चमक के साथ साथ बाउंसी लुक चाहती है तो जब भी अपने बालो में शैम्पू करे तो उसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल ज़रूर करे. पर अपने बालों में कंडीशनर करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है. आइये जानते है इन बातो के बारे में- 1-अपने बालो को कंडीशनर करने से पहले हमेशा अपने बालों में से शैम्पू करे.उसके बाद ही कंडीशनर का इस्तेमाल करे. 2-बालों की कंडीशनर का प्रयोग हमेशा अपने बालो की लंबाई के हिसाब से ही करें, जितना आपके बालों में कंडीशनर लगे, उतना ही लगाएं. ज़रूरत से ज़्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है. 3-कंडीशनर लगाने से पहले इस बात का ध्यान अवश्य रखे की इसे हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ करें क्योंकि बालों के नीचे का भाग अधिक रूखे और बेजान होते हैं. इससे बालों का बेजान होना कम होगा. 4-कंडीशनर को अपने बालों में लगाने से पहले अपनी हाथ में लेकर अच्छे से मिला ले.उसके बाद ही अपने बालों में लगाएं. कंडीशनर को कभी भी बालों की जड़ों में नहीं लगाना चाहिए. 5-कंडीशनर को अपने बालों में लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दे.बालों में पांच मिनट से अधिक कंडीशनर को रखने से बालों की जड़े ऑयली हो जाती हैं जोकि हमारे बालों को जल्दी गंदा बना देती हैं. चेहरे की झुर्रिया दूर करने के आसान उपाय दालचीनी के इस्तेमाल से पाए तैलीय त्वचा से छुटकारा खुजली से आराम दिलाते है पान के पत्ते