कभी कभी हमारी या हमारे घर के किसी सदस्य की तबियत हमेशा ख़राब रहती है.इलाज करवाने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता है.ऐसा घर में उपस्थित वास्तुदोष के कारन हो सकता है.अगर आपके घर में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको इन बातो का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है. 1-अगर आपके घर के सामने कोई पेड़ या खंभा है तो उसे फ़ौरन हटा दे.क्योकि ये वास्तुदोष का कारन हो सकता है.इन चीजों के घर के सामने होने से स्वास्थय ज्यादातर खराब रहता है. वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मेन गेट पर रोज स्वस्तिक बनाना चाहिए. 2-घर में सूखे या कांटेदार पौधे भी बीमारी का कारन बन सकते है.इसलिए ऐसे पौधों को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए.अपने घर में हमेशा हरे-भरे पेड़-पौधे लगाएं इनको घर में लगाने से घर में बीमारियां नहीं आएंगी. 3-अगर आपके घर के सामने मंदिर या पूजा स्थल है तो यह भी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.ऐसा होने से घर में देवी-देवता निवास नहीं करते और घर में बीमारियां और दुख बने रहते हैं. घर के वास्तुदोष से हो सकती है बीमरिया कांटेदार पौधे छीन सकते है आपके घर की खुशियां खुशबूदार पौधे दूर करते है घर का वास्तुदोष