सास पर दामाद को था जादू टोने का शक, दे दी मौत

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह बैतूल का है. इस मामले में एक दामाद को अपनी ही सास पर जादू-टोने का शक था. उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से सास को मार दिया. इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपित दामाद फरार है. इस मामले को जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर भैंसदेही थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम थपोड़ा का बताया जा रहा है.

यह मामला बीते शुक्रवार सुबह का है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना भैंसदेही की प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि 'शुक्रवार 3 जुलाई की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि थपोडा गांव में एक महिला की हत्या हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.' इस मामले में थाना प्रभारी खान का कहना है कि 'मृतिका फूलबाई (60) पत्नी भोला भुसुमकर जाति कोकरू निवासी थपोड़ा के परिजनों ने बताया है कि करीबन 10 से 15 साल पहले आरोपित प्रकाश पांसे (38) निवासी थपोड़ा से मृतिका की लड़की से शादी हुई थी. कुछ समय बाद मृतिका की लड़की ने प्रकाश को छोड़ दिया था और उसने दूसरी शादी कर ली थी. इस बात को लेकर आरोपित प्रकाश पांसे काफी दुखी था और उसकी सास फुलबाई पर जादू-टोने का संदेह करते हुए उससे क्रोधित भी रहता था.'

इस मामले में उन्होंने कहा, 'प्रकाश पांसे यही सोचता था कि मेरी सास ने ही मेरा घर बर्बाद किया है और मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर मुझसे अलग कर दिया गया. इस बात को लेकर आरोपित को उसकी सास पर शंका थी और आज उसने मौका देख कर सुबह घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मृतिका सास की हत्या कर दी है.' अब इस मामले में आरोपी के बारे में कहा गया है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.

टिकटॉक बैन होने से डिप्रेशन में थी लड़की, उठाया खौफनाक कदम

दुल्हन ने डाली दूल्हे के गले में वरमाला तभी जीजा ने चला दी गोली

2 बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया 50 साल का बुजुर्ग और...

Related News