बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले साल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से उबरकर बाहर निकली हैं. वहीं उन्हें जब इस बीमारी का पता चला तो वे बहुत दुखी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हरि और उन्होंने इस बीमारी से चुनौती ली. वहीं उन्होंने न्यूयॉर्क जाकर इसका इलाज करवाया और वह ठीक हो गईं. अब कैंसर को हराकर सोनाली आज कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. अब हाल ही में सोनाली Consortium of Accredited Health Organisation (CAHO) द्वारा आयोजित एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आई थी. इस दौरान उन्होंने कहा बीमारी डरावनी है लेकिन इलाज कहीं ज्यादा दर्दनाक है. सोनाली ने कहा कि ''इस बीमारी का शुरुआत में पता लगाना अहम होता है और यह बीमारी कम भयानक है लेकिन इसके इलाज की बात करें तो यह और भी भयावह और दर्द देने वाली हो जाते है. सोनाली के मुताबिक, अगर इसके बारे में पहले पता चल जाए तो इसके इलाज में कम खर्च आता है और इसके अलावा इसके उपचार में दर्द भी कम होता है.'' बता दें कि सोनाली ने इस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर डाली हैं और उन्होंने कैप्शन दिया कि, ''इंफोर्मेशन, अवेयरनेस और एक्शन, इन चीजों की जरूरत मुझे मेरे इलाज के दौरान पड़ी थी. अतः मेरा मानना है कि हर किसी को इन चीजों को फॉलो करना ही चाहिए. माधुरी का बड़ा बयान, जानिए क्यों किया ‘डेढ़ इश्किया’, ‘गुलाब गैंग’ और ‘टोटल धमाल' में काम करीना बनी थी वजह, जब इस पॉपुलर एक्ट्रेस को शाहिद ने दिया था फिल्मी 'धोखा' पति सैफ की पहली शादी में 12 साल की थी करीना, कहा था 'मुबारक हो सैफ अंकल' इतने हैंडसम नजर आते हैं माधुरी के दोनों बेटे, देखिए पूरा परिवार एक साथ