गूगल पर PM मोदी से भी ज्यादा सोनम गुप्ता बेवफा है की धूम

नई दिल्ली : देश में कोई छोटा सा विषय भी लोगों की जुबां पर कैसे चढ़ जाता है और सोशल मीडिया पर हावी हो जाता है यह 'सोनम बेवफा है' के ताजे मामले से समझा जा सकता है. गौरतलब है कि साल की शुरुआत में एक 10 रुपये के नोट पर 'सोनम गुप्‍ता बेवफा है' लिखा हुआ सन्देश इंटरनेट पर वायरल हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों बार वह मामला शांत हो गया था, लेकिन हाल ही में जब 2000 रुपये के नए नोट पर यह मेसेज दोबारा लिखा मिला तो यह कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया.

अब हाल ही में गूगल द्वारा जारी 2016 में सर्च की गई टॉप ट्रेंडिंग 10 पर्सनैलिटी की लिस्ट में भी इसका असर देखने को मिला. दरअसल इस लिस्ट के अनुसार गूगल पर सोनम गुप्ता का नाम इतनी बार सर्च किया गया कि यह तीसरे नंबर पर रहा.

इसलिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप नंबर पहले और पीवी सिंधु का नाम दूसरे स्थान पर रहा. सोनम गुप्ता के बाद चौथे स्थान पर जिमनास्ट दीपा कर्मकार है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है.

IIT की परीक्षा में पूछा सवाल - सोनम गुप्ता बेवफा है'

Video: मोदी बोले-बेवफा नहीं है सोनम गुप्ता !

सोनम गुप्ता के चक्कर में टूटा असली सोनम...

Related News