राष्ट्रपति चुनाव : आज दिल्ली में मिलेंगे सोनिया और ममता

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहाँ ओर भाजपा अभी शांत है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के बीच सरगर्मियां तेज हैं. इस मामले को लेकर विपक्षी दल एक साथ आ सकते है. विपक्षी दलों के नेताओं के बीच इस मामले को लेकर मुलाकातें भी हो रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में मुलाकात करेगी. खबर है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.

दरअसल कांग्रेस गैर भाजपाई दलों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से राष्ट्रपति का उम्मीदवार पेश करने की कोशिश कर रही है. विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव के जरिए 2019 के चुनाव से पहले महागठबंधन करने की कोशिश में लगे है. हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में ममता बनर्जी ने कुछ भी कहने से इनकार किया. ममता ने बताया कि सोनिया गांधी ने उन्हें फोन कर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है.

विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रपति के लिए जिन नामों को लेकर चर्चा की जा है, उनमे गोपाल कृष्ण गांधी, मीरा कुमार, शरद पवार, शरद यादव और मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम प्रमुख है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी को दूसरी बार राष्ट्रपति बनाने की बात कही है.

पी चिदंबरम के बेटे के घर पर CBI का छापा, मिले कई दस्तावेज

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते है शंकर सिंह बाघेला

राष्ट्रपति ने इंदिरा गांधी को बताया सबसे सबसे पसंदीदा PM, कांग्रेस को दी नसीहत

Related News